Jaipur// दादिया में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राम सेतु कलश में मिलाया राजस्थान और MP की तीन नदियों का जल

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर में वाटिका रोड पर आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’प्रोग्राम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों राज्यों की नदियों के पार्वती, कालीसिंध और चम्बल नदी के जलों के प्रतिरूपी घड़ों में भरे पानी को पार्वती कालिसिंध चंबल परियोजना के प्रतिरूपी घड़े में पानी मिलाकर इसका शिलान्यास किया. जिसे राम सेतु कलश कहा गया.
इस प्रक्रिया में तीनों नदियों का जल एक बड़े घड़े में मिलाया गया. इसे ‘राम सेतु कलश’ नाम दिया गया. क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलश के मुख में विष्णु, कंठ में महेश, मूल में ब्रह्मा और मध्य में मां शक्ति का वास होता है. इस तरह तीनों नदियों का जल इस एक कलश में मिलाकर इनके साथ साथ सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया गया.इस परियोजना के अंतर्गत एमपी और राजस्थान की नदियों पर्वती , कालीसिंध और चंबल को लिंक कर 21 जिलों को फायदा मिलेगा.
इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए पीएम ने सबसे पहले जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के जरिए चंबल नदी का जल डलवाया. इसके बाद एमपी के सीएम मोहन यादव के जरिए कालीसिंध नदी का जल डलवाया गया. दोनों नदियों के जल को मिलाने के बाद राजस्थान के सीएम भजन लाल के जरिए पार्वती नदी के कलश की प्रतिकृति देकर इस कार्य को पूरा किया गया. और तीनों नदियों के जल को राम सेतु कलश में मिलाकर दोनों राज्यों के बीच एक ऐतिहासिक रिश्ता बन गया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/