Jaipur// जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कंसा तंज

दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं वो दिन देख रहा हूं जब राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी. 21 जिलों में पीने का पानी मिल सकेगा.
दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच MoU हुआ. ये तस्वीर सामान्य तस्वीर नहीं है. मध्यप्रदेश-राजस्थान की तस्वीर है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को जन्म देती रही. इस कुनीति को माताओं बहनों किसानों ने भुगता है. मेरे लिए तो पानी पारस है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही महंगे पेट्रोल डीजल से भी राहत मिली. भाजपा की सरकार किसानों को भी मदद कर रही. उन्होंने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में भी भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया. भाजपा के काम और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर जनता जनार्धन का विश्वास है. लंबे समय से राजस्थान के भाजपा को सेवा का सौभाग्य मिला. भैरों सिंह शेखावत का और वसुंधरा राजे का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि अब भजनलाल की सरकार सुशासन को समृद्ध करने में जुटी है. 1 साल में क्या क्या काम हुए उसके बारे में विस्तार से बताया गया है. पिछली कांग्रेस सरकार ने नौजवानों के साथ बहुत अन्याय किया. पेपर लीक और भर्ती घोटाले राजस्थान की पहचान बन चुकी थी. भाजपा सरकार ने जांच की और कई गिरफ्तारियां हुई. 1 साल में हजारों भर्ती निकली है. पूरी पारदर्शिता से भर्ती भी हुई परीक्षा भी हुई.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/