Jaipur// दादिया मे आयोजित विशाल जनसभा में PM मोदी की मौजूदगी में MP के CM ने की बड़ी घोषणा

जयपुर के पास दादिया में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संशोधित ड्राफ्ट पर राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। MP के CM ने की बड़ी घोषणा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि 20 साल पुराना जल विवाद अब समाप्त हो गया है। यह जल योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से साकार हो रही है। उन्होंने ईआरसीपी के तहत पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ने की योजना को दोनों राज्यों के लिए वरदान बताया।इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देते हुए केंद्र सरकार ने इसके 90% खर्च को वहन करने का आश्वासन दिया। शेष 10% राशि राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारें मिलकर देंगी।
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हमने एक लाख से अधिक वर्षा जल संचयन कार्य शुरू किए, उन्होंने इस परियोजना को राज्य की जल समस्या का स्थायी समाधान बताया।
दरअसल, ईआरसीपी के तहत पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़कर राजस्थान और मध्यप्रदेश के 13 जिलों को जल संकट से राहत दी जाएगी। इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के लिए लंबी कवायद चली थी। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। बताया जा रहा है कि इस परियोजना को अब नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/