Jaipur// उत्कर्ष क्लासेज में गैस लीक मामले में कोचिंग की बिल्डिंग को किया सीज

उत्कर्ष कोचिंग में गैस लीक होने के बाद बेहोश हुए 10 में से 5 बच्चों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि बाकी 2 का डॉक्टर्स की देखरेख भी इलाज चल रहा है.जयपुर नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को गैस लीक मामले की जांच पूरी होने तक सील कर दिया है.
नगर निगम ने यह फैसला सोमवार सुबह फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के साथ बिल्डिंग की शुरुआती जांच के बाद लिया है. अब नगर निगम की टीम यह जांच करेगी कि कोचिंग संस्थान ने किन नियमों की अवहेलना की है. वहीं FSL की टीम यह जांच करेगी कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए, और वो गैस कहां से आई?
कोचिंग बिल्डिंग सील करने से पहले नगर निगम की टीम करीब 2 घंटे तक अंदर जांच करती रही. बाहर आकर नगर निगम के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत की. ताज्जुब उस वक्त हुआ तब वो यह तक नहीं पता कर पाए कि हॉल ने एंट्री और एग्जिट का एक गेट है या अधिक. स्टूडेंट्स का कहना था कि उस हॉल में एक ही गेट था
नगर निगम की टीम यह भी पता नहीं कर पाई है कि संस्थान किन नियमों की पालना कर रहा था और किनकी अवहेलना. FSL की टीम भी मौके से निकल गई है, और उन्होंने भी कुछ कहने से इनकार किया.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Jaipur// सोशल मीडिया पर जयपुर कोचिंग मामले में कविता शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल
Rajasthan// राजस्थान सरकार के 1 वर्ष के सफलतम कार्यक्रम में जाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह