Jaipur// सोशल मीडिया पर जयपुर कोचिंग मामले में कविता शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल

जयपुर कोचिंग मामले में “किचन में तड़के की वजह से स्टूडेंट हुए बेहोश” एसएचओ कविता शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के बेहोश होने का मामले में सोशल मीडिया पर भी युवाओं को गुस्सा फूट पड़ा है. इस बीच किरोड़ीलाल मीणा के साथ बहस के चलते सुर्खियां बटोरने वाली महेश नगर थाना इंचार्ज कविता शर्मा का सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है . जिसमे में वह ये कहती हुई नज़र आ रही है “किचन में तड़के की वजह से स्टूडेंट हुए बेहोश”
दरअसल, एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. क्लास रूम में गटर की बदबू आ रही थी. संभावना है कि दम घुटने से बेहोश हो गए. पुलिस अधिकारी यह बयान दे रहे थे कि तभी पीछे खड़ी एसएचओ कविता शर्मा बोलीं कि कोचिंग के ऊपर किचन में खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान खाने में कुक ने तड़का लगाया, उसका धुआं क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं तक पहुंचा, जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए.
इस मामले में 3 स्टूडेंट को प्राथमिक इलाज के बाद SMS से डिस्चार्ज गया है, जबकि एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती 2 विद्यार्थियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// राजस्थान सरकार के 1 वर्ष के सफलतम कार्यक्रम में जाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह
Rajasthan// राजस्थान के शिव सैनिकों का उद्धव ठाकरे से मोह भंग
Rajasthan// तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का मामेरिका में हुआ निधन