Jaipur// जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग को सील करने की मांग, धरने पर बैठे निर्मल चौधरी ने प्रशासन को दी चेतावनी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग में पढ़ाई कर रहे 10 छात्र रविवार देर शाम अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत सोमानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Jaipur
इनमें 8 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं. उनके बेहोश होने की वजह गटर से लीक हुई जहरीली गैस या कोचिंग संस्थान के ऊपर बने किचन के धुएं को बताया जा रहा है. कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन जयपुर में इस घटना के बाद से बवाल मचा हुआ है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने पूरी रात अपने समर्थकों संग कोचिंग संस्थान के बाहर धरना दिया है, जो इस वक्त भी जारी है जयपुर पुलिस और निर्मल चौधरी के समर्थकों में रविवार रात झड़प भी हुई थी, जिसके बाद यह धरना शुरू हुआ.
Jaipur
इस दौरान निर्मल चौधरी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “पिछले कई घंटों से छात्र शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या सरकार द्वारा कोई न्यायप्रिय कार्रवाई नहीं करना अहंकारी शासन को दर्शाता है. एक बात याद रखना. हम यहां शांतिपूर्वक इसीलिए बैठे हैं ताकि आप होश में आ जाओ. लेकिन हमें ऐसी स्थिति लग नहीं रही है. सड़क पर आएंगे तब आप समझोगे
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// कोचिंग सेंटर में गैस लीक पर पायलट ने सरकार से जाँच की मांग
Rajasthan// CM भजनलाल के जन्मदिन कार्यक्रम में नाराज हुई विधायक प्रियंका चौधरी