Jaipur- जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की लापरवाही , बच्चे के पैर को चूहे के कुतरने से हुई मौत
jaipur
जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती ब्लड कैंसर से 10 साल के अंश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बयान दिया कि बच्चे की हालत काफी गंभीर थी, हरसंभव प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि बीते दिन चूहे द्वारा मासूम का पैर कुतरने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल भी खड़े हुए. वहीं, आज सुबह मौत की खबर आ गई है
बच्चे के परिजनों ने बताया कि इंस्टीट्यूट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. यहां चूहों ने आतंक मचा रखा है. रात के समय जब बच्चा अचानक रोने लगा और चुप नहीं हुआ तो हमने कंबल हटाया. तब वहां से चूहा निकलकर भागा. परिजनों ने देखा कि चूहे ने मासूम के पांव का अंगूठा कुतर दिया है और बच्चे के पैर से खून निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने तुरंत इंस्टीट्यूट प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन वहां का स्टाफ सिर्फ बच्चे के पांव में पट्टी बांधकर चला गया.
जब अगले दिन भी अस्पताल प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो खुद परिजनों ने जुगाड़ किया. चूहों को रोकने के लिए छत के कई हिस्सों पर टेप लगाए और कई छेद को बंद करने की कोशिश भी की. इसी इस्ंटीट्यूट में भर्ती एक मरीज के पिता ने बताया कि हॉस्पिटल को शिकायत की थी तो प्रशासन ने कहा कि इसे ठीक करेंगे.
jaipur
इंस्टीट्यूट का हाल ऐसा ही कि यहां पंखों पर धूल जमी हुई है. पूरे वॉर्ड में साफ सफाई नहीं है. हॉस्पिटल में लगे हुए बैड के आसपास जाले हैं और साफ-सफाई नहीं है. अब परिजनों के सामने परेशानी यह है कि मरीज का इलाज करवाए या आसपास फैली गंदगी की शिकायत बार-बार प्रशासन से करें. जानकारी के मुताबिक, इस वक्त स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निर्माण का काम भी चल रहा है, जिस कारण गंदगी ज्यादा है. मरीजों का कहना है कि उन्हें जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होने का आश्वासन मिला है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
Dausa// आर्यन की मौत पर रो पड़े किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन