JAIPUR // जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ख़ासा कोठी पुलिया के नीचे रात्रि नाकाबंदी तोड़कर नशे में भागे तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से वाहन कार को किया जब्त, सिन्धी कैम्प थाना अधिकारी माधो सिंह के नेतृत्व में ख़ासा कोठी पुलिया के नीचे रात्रि को नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी,
इस दौरान नाकाबंदी पर कार सवार आरोपियों ने डिवाइडर को टक्कर मारकर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए,जिस पर उक्त वाहन को नाकाबंदी कर कार में सवार आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार व देशराज को गिरफ्तार किया गया, तीनों आरोपियों ने अत्यधिक शराब का नशा कर रखा था,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
RAJSAMAND// राजस्व रिकॉर्ड में बटवारा कर सौंपी नकल तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना