Jaipur// मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हादसा, 3 पुलिसकर्मी हादसे में हुए घायल ,

राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार से टकरा गई. इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि हादसे के समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद काफिले में मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलते ही सीएम भी खुद गाड़ी से उतरे और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. फिर सीएम के निर्देश पर घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. हादसे के बाद सीएम खुद घायल के साथ अस्पताल जाने के लिए निकले.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद यह हादसा जयपुर के NRI चौराहे के पास हुई. हादसे में सीएम के काफिले में शामिल गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. हादसे से जु़ड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, उसमें दो बोलेरो और एक आर्टिका क्षतिग्रस्त हुई नजर आई है.
jaipur
हादसे के कारण के बारे में बताया गया कि सीएम के काफिला गुजर रहा था, तभी सामने से अचानक एक आर्टिंका के आने से काफिले में शामिल गाड़ियों के चालक का संतुलन बिगड़ा. जिसके बाद एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी गाड़ी पुलिस बैरिकेडिंग से जा टकराई.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने वाहन रुकवाया और एक घायल को तुरंत अपने वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. दूसरे घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356