JAIPUR // जयपुर में रात्री लूटपाट, करधनी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रात्रि के समय राहगीर का अपहरण कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूटने के मामले में दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत दो बालकों को किया निरुद्ध।
करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अहम् सुचना प्राप्त करते हुए प्रकरण की घटना में शामिल आरोपी विष्णु हरिजन उर्फ तिमोली व निकेश वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
रात के समय हाथोज पीथावास से युवक को जबरदस्ती कार में डालकर मारपीट कर मोबाइल फोन व नगद राशि लूटने की वारदात को दिया था अंजाम, अपहरण युवक के कपड़े उतरवाकर बनाया था विडियो।
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
RAJSAMAND // नाथद्वारा नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, भाटिया टावर सीज