JAIPUR // डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर वितरित हुई मदद, प्रभावितों ने मुआवजे की भी उठाई मांग

राजस्थान के जयपुर जिले के फागी क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से कई गाँव प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से उबरने के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर, फागी की प्रधान प्रेम देवी चौधरी ने राहत कार्यों का नेतृत्व करते हुए कुडली पंचायत के घटियाली गाँव में भीलों की ढाणी के 55 प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किए इन किट्स में आटा, दाल, मसाले, तेल और चीनी जैसी रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुएँ शामिल थीं।

पूर्व माँदी सरपंच हरीराम चौधरी ने बताया कि बाढ़ के चलते कई कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं, और लोगों को खाने-पीने तक के लाले पड़ गए थे। राशन मिलने पर लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी, लेकिन साथ ही उन्होंने मकान ढहने और फसलों के खराबे के मुआवजे की मांग भी की है।

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द फसल खराबे और आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपें, ताकि प्रभावितों को उचित मुआवजा और सहायता दी जा सके।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
फागी (जयपुर) से ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट
SAWAI-MADHOPUR // प्रधानमंत्री जनधन शिविरों का आयोजन 10 सितम्बर से, कई पंचायतों में लगेंगे कैम्प