JAIPUR // फागी में बाढ़ पीड़ितों को राहत, 55 परिवारों को मिला राशन

JAIPUR

JAIPUR // डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर वितरित हुई मदद, प्रभावितों ने मुआवजे की भी उठाई मांग

JAIPUR
JAIPUR

राजस्थान के जयपुर जिले के फागी क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से कई गाँव प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से उबरने के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर, फागी की प्रधान प्रेम देवी चौधरी ने राहत कार्यों का नेतृत्व करते हुए कुडली पंचायत के घटियाली गाँव में भीलों की ढाणी के 55 प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किए इन किट्स में आटा, दाल, मसाले, तेल और चीनी जैसी रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुएँ शामिल थीं।

JAIPUR
JAIPUR

पूर्व माँदी सरपंच हरीराम चौधरी ने बताया कि बाढ़ के चलते कई कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं, और लोगों को खाने-पीने तक के लाले पड़ गए थे। राशन मिलने पर लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी, लेकिन साथ ही उन्होंने मकान ढहने और फसलों के खराबे के मुआवजे की मांग भी की है।

JAIPUR
JAIPUR

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द फसल खराबे और आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपें, ताकि प्रभावितों को उचित मुआवजा और सहायता दी जा सके।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

फागी (जयपुर) से ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट

SAWAI-MADHOPUR // प्रधानमंत्री जनधन शिविरों का आयोजन 10 सितम्बर से, कई पंचायतों में लगेंगे कैम्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *