JAIPUR // हेरो कैफे में अवैध हुक्का सेवन पर मैनेजर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, हेरो कैफ़े श्याम नगर में संचालित अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए, सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पिलाने पर मैनेजर को किया गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री की जब्त,
श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर हेरौ कैफे को चैक किया गया तो कैफे में काफी लोग अवैध रूप से हुक्का पीते हुए पायें गए, जिनमें से 10 व्यक्तियों को हुक्का का सेवन करने पाये जाने पर कोटपा एक्ट में चालान कर जुर्माना राशि कुल 2000 रुपये प्राप्त किये गए,
वैलनेसिया कैफ़े के मैनेजर अर्जुन को किया गिरफ्तार, कैफे से भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री चार कांच के हुक्के मय चार चिलम, चार हुक्का पाईप व दो अलग-अलग प्रकार के फ्लैवर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
NAGAUR // मकराना: पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो वायरल
SAWAI-MADHOPUR // स्कूल भवन का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे