JAIPUR // जयपुर करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकबजन गिरोह से हथियार, आभूषण और चोरी की मोटर बरामद

जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकबजन गिरोह के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एक चाकू, सोने चांदी के आभुषण व चोरी की गई चार पानी की मोटर की बरामद।

करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए, रात दिन कड़ी मेहनत करते हुए। सीसीटीवी कैमरे फुटेज के हुलिए के आधार पर नकबजन आरोपी विशाल मालावत, सोहन सिंह, श्याम टेलर, अजय सैनी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों ने ग्रीन सिटी चार सरणा डुंगर खोरा बीसल से दिन के समय सुने मकान में की थी नकबजनी की वारदात, आरोपियों से अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट