JAIPUR// वैशाली नगर स्थित BAPS श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में हर्षोल्लास से मना गणेश उत्सव एवं परिवर्तनी एकादशी जल-झूलनी महोत्सव

वैशाली नगर स्थित BAPS श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में भव्य और श्रद्धामय वातावरण के बीच गणेश उत्सव एवं परिवर्तनी एकादशी जल-झूलनी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधि-विधान के साथ श्री गणेशजी का पूजन एवं विसर्जन संपन्न हुआ। मंदिर के पूज्य कोठारी संत सर्वदर्शनदास स्वामीजी ने परिवर्तनी एकादशी का महत्व बताते हुए भक्तों को जीवन में आंतरिक परिवर्तन लाने और सदाचार युक्त जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह एकादशी केवल उपवास का पर्व नहीं है, बल्कि आत्मिक शुद्धि और प्रभु भक्ति से जुड़े रहने का माध्यम है। कार्यक्रम के अंतर्गत ठाकुरजी का नौका विहार कराया गया।
JAIPUR// जिसमें भक्तों ने भक्ति गीतों और हरिनाम संकीर्तन के साथ ठाकुरजी की झूलनी का आनंद लिया। ठाकुरजी को विविध प्रकार के स्वादिष्ट मिष्ठानों का भोग भी अर्पित किया गया। भक्तों ने इस अवसर पर निर्जल उपवास रखकर ठाकुरजी के जलविहार एवं आरती-अर्घ्य अर्पण का पुण्य लाभ लिया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में ‘स्वामिनारायण भगवान की जय’ के जयघोष गूंजते रहे। इस प्रकार यह पावन उत्सव सभी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद, प्रेरणा और प्रभु-भक्ति की अविस्मरणीय अनुभूति लेकर आया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
JAIPUR //जयपुर की एस ओजी की बड़ी कार्रवाई
DUNGARPUR// इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला…….
SAWAI MADHOPUR// नगरपालिका ने बानीपुरा क्षेत्र को बनाया डंपिंग यार्ड