JAIPUR // दिल्ली हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट, 6 आरोपी गिरफ्तार – हथियार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद

विश्वकर्मा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर के साथ दिल्ली हाइवे पर हथियार दिखाकर लूंट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए, लूंट गैंग वाले शातिर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल, दो मैग्निज, दो कारतूस व दो ट्रक, पांच फर्जी नंबर प्लेट, सात सिल्वर की सिडिया, परिवादी से लुटा गया एटीएम कार्ड को किया बरामद। विश्वकर्मा थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए।
मुखबिर ख़ास मामुर कर गहनता से वारदात में आयें फुटेजो के आधार पर आरोपीयों की तलाश की गई व तकनीकी साक्ष्यो से प्राप्त सूचना के आधार पर लूट करने वाले आरोपी अमित चौधरी, प्रभात सैनी, रुपेश शर्मा, हरिओम चौधरी, विष्णु सैनी, रवि कुमार को किया गिरफ्तार। आरोपियों से अन्य लूट की वारदातों के संबन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में साइबर सेल दक्षिण और विधायकपुरी थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई