JAIPUR // भारत विश्वगुरु बनेगा सभी के प्रयास से: वर्क संस्था

JAIPUR

JAIPUR // जयपुर में वर्क संस्था का 38वां स्थापना दिवस, विशेषज्ञ बोले- भारत विश्वगुरु था और रहेगा

JAIPUR
JAIPUR

वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज राजस्थान चैप्टर ने अपने 38 वें स्थापना दिवस को समर्पित किया राष्ट्र के नाम वसुधैव कुटुंबकम्-सारा जग मानव परिवार भारत विश्वगुरु की थीम पर आधारित समारोह में प्रदेश के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने एक स्वर में कहा कि भारत विश्वगुरु था और विश्वगुरु रहेगा।

JAIPUR
JAIPUR

वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि वर्क के स्थापना आचार्य शम्स नवीद उस्मानी 1988 में एक तड़प के साथ की थी और उसी कार्य को पूरी तन्मयता से अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें करुणा है ,दया है ज्ञान की ज्योति है आज इस बढ़कर उक्त थीम को प्रतिपादित करते हुए डॉ नेहा और डॉ रश्मि गुप्ता ने अंगदान के लिए प्रेरित किया वहीं डॉ मधुर जैन ने स्वस्थ भारत के लिए स्वास्थ्य के ध्यान रखने की बात कही मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रदेश सह प्रभारी दिनेश मणिरत्नम ने चरित्र निर्माण की बात कही और जीवन को एक परीक्षा बताया।

JAIPUR
JAIPUR

एडवोकेट वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, सीनियर जर्नलिस्ट स्वप्निल वैरागी ने कहा कि आध्यात्मिकता हमारी धरोहर है और इससे ही पुनःसर्वोच्च पद पर आसीन हुआ जा सकता है, हमें व्यूज पर और न्यूज पर ध्यान देना होगा, हिदायत रसूल से बात करते हुए सीनियर जर्नलिस्ट महेंद्र यादव ने कहा कि मीडिया की भूमिका बड़ी अहम रहेगी।

JAIPUR
JAIPUR

ज़िया उर रहमान ने अपने पेनल से चर्चा करते हुए बताया कि हिंदुस्तान हमारा गौरव है और धर्म का प्रारंभ भारत से ही हुआ है। लुबना फिरदौस के पैनल से रिटायर्ड कमिश्नर याकूब खान ने बताया कि ये कहने की आवश्यकता नहीं हमारा पूज्य एक परमेश्वर है बल्कि इसको प्रतिपादित करना आवश्यक है।वर्क हेड लाइक हसन ने कहा कि भारत को दुनिया की लीड करनी है ये भविष्यवाणियां मौजूद हैं।

JAIPUR
JAIPUR

समारोह का प्रारंभ तिलावत से हाफ़िज़ सैयद मशकूर अली ने किया तत्पश्चात शोएब अंसारी ने वर्क का परिचय प्रस्तुत किया इसके उपरान्त वर्क महिला विंग से आलिया नाज ने वर्क संस्था के करुणा के कार्यों को प्रतिपादित करते हुए लोगों से मानव सेवा में लगने की अपील की।

ज्ञात रहे कि वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु सकल प्रयास कर रही है वर्क संस्था का कहना है कि सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्वगुरु होगा। समारोह में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के धर्मावलंबी सम्मिलित हुए। प्रदेश भर वर्क के सदस्यों ने शिरकत की। वही मंच संचालन शहीद कुरैशी एवं तरन्नुम खान ने किया।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

SAWAI MADHOPUR // रणथम्भौर में 25 अगस्त से शुरू होगा त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *