JAIPUR // जयपुर में वर्क संस्था का 38वां स्थापना दिवस, विशेषज्ञ बोले- भारत विश्वगुरु था और रहेगा

वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज राजस्थान चैप्टर ने अपने 38 वें स्थापना दिवस को समर्पित किया राष्ट्र के नाम वसुधैव कुटुंबकम्-सारा जग मानव परिवार भारत विश्वगुरु की थीम पर आधारित समारोह में प्रदेश के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने एक स्वर में कहा कि भारत विश्वगुरु था और विश्वगुरु रहेगा।

वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि वर्क के स्थापना आचार्य शम्स नवीद उस्मानी 1988 में एक तड़प के साथ की थी और उसी कार्य को पूरी तन्मयता से अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें करुणा है ,दया है ज्ञान की ज्योति है आज इस बढ़कर उक्त थीम को प्रतिपादित करते हुए डॉ नेहा और डॉ रश्मि गुप्ता ने अंगदान के लिए प्रेरित किया वहीं डॉ मधुर जैन ने स्वस्थ भारत के लिए स्वास्थ्य के ध्यान रखने की बात कही मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रदेश सह प्रभारी दिनेश मणिरत्नम ने चरित्र निर्माण की बात कही और जीवन को एक परीक्षा बताया।

एडवोकेट वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, सीनियर जर्नलिस्ट स्वप्निल वैरागी ने कहा कि आध्यात्मिकता हमारी धरोहर है और इससे ही पुनःसर्वोच्च पद पर आसीन हुआ जा सकता है, हमें व्यूज पर और न्यूज पर ध्यान देना होगा, हिदायत रसूल से बात करते हुए सीनियर जर्नलिस्ट महेंद्र यादव ने कहा कि मीडिया की भूमिका बड़ी अहम रहेगी।

ज़िया उर रहमान ने अपने पेनल से चर्चा करते हुए बताया कि हिंदुस्तान हमारा गौरव है और धर्म का प्रारंभ भारत से ही हुआ है। लुबना फिरदौस के पैनल से रिटायर्ड कमिश्नर याकूब खान ने बताया कि ये कहने की आवश्यकता नहीं हमारा पूज्य एक परमेश्वर है बल्कि इसको प्रतिपादित करना आवश्यक है।वर्क हेड लाइक हसन ने कहा कि भारत को दुनिया की लीड करनी है ये भविष्यवाणियां मौजूद हैं।

समारोह का प्रारंभ तिलावत से हाफ़िज़ सैयद मशकूर अली ने किया तत्पश्चात शोएब अंसारी ने वर्क का परिचय प्रस्तुत किया इसके उपरान्त वर्क महिला विंग से आलिया नाज ने वर्क संस्था के करुणा के कार्यों को प्रतिपादित करते हुए लोगों से मानव सेवा में लगने की अपील की।
ज्ञात रहे कि वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु सकल प्रयास कर रही है वर्क संस्था का कहना है कि सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्वगुरु होगा। समारोह में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के धर्मावलंबी सम्मिलित हुए। प्रदेश भर वर्क के सदस्यों ने शिरकत की। वही मंच संचालन शहीद कुरैशी एवं तरन्नुम खान ने किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // रणथम्भौर में 25 अगस्त से शुरू होगा त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेला