JAIPUR // करधनी थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजन दबोचे, पिस्टल-कारतूस और लूटा हुआ माल बरामद

जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात की फिराक में घूम रहे दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लोडेड पिस्टल, दस जिंदा कारतूस और एक ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने हाल ही में देवी नगर रावत गेट क्षेत्र में बंद मकान से 22 लाख रुपये नकद और आभूषण चोरी किए थे।
करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नकबजनी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखे हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
इनके कब्जे से हथियार और कारतूस भी मिले हैं। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश श्रीवास्तव और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। इनमें से राजेश श्रीवास्तव थाना विश्वकर्मा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस को शक है कि ये दोनों कई अन्य नकबजनी की वारदातों में भी शामिल रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट