Jaipur// 11 दिसंबर को जयपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जयपुर में ‘सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे।
jaipur
जयपुर के अपैरल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र’ का लोकार्पण आगामी 11 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा डॉ. कृष्ण गोपाल, सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।यह केंद्र लघु उद्योग भारती द्वारा स्थापित किया गया है।
jaipur
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव, नरेश पारीक ने बताया कि यह कौशल विकास केंद्र राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित कर औद्योगिक संस्थानों के लिए कुशल कार्मिक उपलब्ध कराएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष और कौशल केंद्र के समन्वयक महेन्द्र खुराना के अनुसार, यह राज्य का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र होगा।
केंद्र में उद्यमिता विकास, फैशन एवं परिधान डिजाइन, ब्लॉक प्रिंटिंग, कढ़ाई व कशीदाकारी, खाता व वित्त प्रबंधन, जीएसटी विशेषज्ञ, एमएस वर्ड, आइटी, इन्क्यूबेशन स्टार्टअप, विद्युत वाहन मरमत, ड्रोन संचालन, थ्रीडी प्रिंटिंग, सौर उपकरण निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// किशन रेड्डी देश की अर्थव्यवस्था में खनन क्षेत्र की अहम भूमिका
Rajasthan// राजस्थान में सार्ड हवाओ के कारण शेखावाटी समेत कई जिलों में कोल्डवेव अलर्ट जारी
Rajasthan// राजस्थान समिट में 50 हजार करोड़ का निवेश करेंगे आदित्य बिड़ला समूह