JAIPUR // बजाज नगर थाना पुलिस ने 9.55 लाख की लूट और बुजुर्ग महिला की चैन स्नैचिंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी चढ़े हत्थे

जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजाज नगर थाना क्षेत्र में एस एल मार्ग पर इंडसइड बैंक से बाहर 9 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात का किया खुलासा, बजाज नगर थाना अधिकारी पुनम चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए व मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई, तो वारदात करने वाले मुख्य आरोपी छैल सिंह को किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से लूट के दो लाख रुपए किए बरामद,व चैन स्नैचिंग की वारदात का भी किया खुलासा।
बजाज नगर थाना क्षेत्र जय जवान कॉलोनी से बुजुर्ग महिला के गले से तोड़ी थी चैन, स्नैचिंग स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी रामचरण उर्फ चरणजीत व सोने की चैन खरीदने वाले सुनार को किया गिरफ्तार। आरोपीयों को पकड़ने में कांस्टेबल रामावतार व कांस्टेबल भरत लाल की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में सीएसटी और राम नगरिया थाना की संयुक्त कार्रवाई, शातिर वाहन चोर दबोचा