JAIPUR // कल्याण ज्वैलरी से गोल्ड के कंगन की चोरी का खुलासा

कल्याण ज्वैलरी गवर्मेंट हास्टल से गोल्ड के कंगन चुराने वाले अंतराज्यीय महिला आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, आपको बता दे की विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

जहा गठित टीम के सदस्य तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार द्वारा कल्याण ज्वैलरी के घटना के समय के सीसीटीवी कैमरे फुटेज में गोल्ड के कंगन चोरी करते हुए दिखाई दे रही। आपको बता दे अज्ञात महिला की फोटो को नेट ग्रीड साफ्टवेयर पर सर्च करवाकर एवं उसमें से प्राप्त डिटेन को ICJS पोटल पर सर्च कर वारदात को अन्जाम देने वाली आरोपी महिला अंजू चौपड़ा को किया गिरफ्तार।
आरोपी महिला को पकड़ने में कांस्टेबल अनूज कुमार व तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK// टोंक में धूमधाम से हुआ छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजनJAIPUR// भक्ति में सराबोर हुआ नरसिंहपुरा गांव