JAIPUR// भक्ति में सराबोर हुआ नरसिंहपुरा गांव

JAIPUR

JAIPUR//सदियों पुरानी परंपरा का साक्षी है ठाकुर जी मंदिर

JAIPUR
JAIPUR

राजधानी जयपुर के नरसिंहपुरा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्राचीन ठाकुर जी महाराज मंदिर परिसर में भव्य कृष्ण भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री ठाकुर जी महाराज ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया, जिसमें पूरा गांव भगवान वासुदेव कृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दिया। मंदिर परिसर में सजी भक्ति संध्या ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और वातावरण कृष्ण प्रेम और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडलियों ने कृष्ण भक्ति के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भजनों का आनंद लिया। भक्तगण “राधे-राधे” और “श्याम नाम” का जयकारा लगाते हुए भक्ति में झूमते नजर आए।

JAIPUR// समिति के सदस्य ओमप्रकाश चौधरी, प्रेमसिंह चौधरी, लल्लूराम दादरवाल और सुरेश निठारवाल ने बताया कि इस भजन संध्या की परंपरा गांव के संस्थापक श्री नरसिंह चौधरी ने शुरू की थी। उन्होंने ही सैकड़ों वर्ष पूर्व इस मंदिर की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर की थी। तब से लेकर आज तक यह परंपरा निरंतर जारी है और हर वर्ष जन्माष्टमी पर गांव के लोग भक्ति संध्या का आयोजन करते हैं।
प्रकाश चौधरी ने बताया कि ठाकुर जी महाराज का मंदिर न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान भी है। सदियों पुराना यह मंदिर भक्ति और परंपरा का अनूठा उदाहरण है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान कृष्ण की भक्ति का रसपान करते हैं।

JAIPUR// गांव के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि इस मंदिर से जुड़ी परंपराएं पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रही हैं। यही कारण है कि गांव के लोग अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। भजन संध्या में भक्तों ने दीप जलाए, आरती की और मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। माहौल ऐसा था मानो स्वयं कृष्ण लीलाएं रच रहे हों।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK// टोंक में धूमधाम से हुआ छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजन

SAWAI MADHOPUR//रात 12 बजे जन्मे कान्हा, बधाइयों की गूंज से खण्डार शहर सराबोर

ALWAR//बगड़ तिराया में ट्रक में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

TONK// टोंक में कृष्णजन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *