JAIPUR // स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

जयपुर में वैशाली नगर स्थित BAPS श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक झांँकियों से सजाया गया। ठाकुरजी को विशेष मनमोहक प्राकृतिक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित विविध झाँकियाँ जैसे- कालिया नाग दमन, रासलीला, गोवर्धन लीला आदि झाँकीयाँ सजाई गई। मंदिर में आने वाले सभी हरिभक्तों को ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक व पंजीरी का विशेष लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्वामिनारायण मंदिर में आयोजित सत्संग सभा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम- कृष्ण लीला/नृत्य नाटिका (बाल-युवा मण्डल द्वारा) प्रस्तुत किए गए, संगीतज्ञो द्वारा संगकीर्तन से भगवान के लीलाचारित्रो को गाया गया,एवं संतों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के विषय में विशेष मार्गदर्शन दिया गया। मंदिर परिसर में बालको द्वारा बाल संस्कार, व्यसनमुक्ति एवं पारिवारिक शांति पर आधारीत प्रदर्शनी का भी भक्तजनों को लाभ मिला। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बूट हाउस की व्यवस्था की गई। इस उत्सव में हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुरजी के दर्शन एवं अभिषेक का लाभ लिया। सभी व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन में संस्था के 700 से अधिक स्वयं सेवकों एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
जयपुर से सुमन जाखड़ की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
DUNGARPUR // माही का पानी हर गांव तक पहुंचे: किसान संघ
BARAN // बारां में शिवसेना व्यायामशाला की तिरंगा रैली