JAIPUR // स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तिरंगा फहराया, जवानों की परेड ने बढ़ाया गर्व

15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस पुरे देश में मनाया जा रहा है। वही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में गरिमामयी और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा हवा में लहराते ही पूरे मैदान में “जन गण मन” की धुन गूंज उठी और सभी ने सम्मानपूर्वक सलामी दी।

बता दे ध्वजारोहण के बाद जवानों ने पूरे अनुशासन और तालमेल के साथ परेड मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। उनकी एकरूप चाल और सशक्त कदमों की गूंज ने वहां मौजूद हर व्यक्ति के हृदय में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सलामी मंच से जवानों की परेड को स्वीकार किया और उनके उत्साह एवं समर्पण की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और मिठाई वितरण के साथ हुआ। पूरे आयोजन में जोश, अनुशासन और देशप्रेम का माहौल था, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति को गर्व और प्रेरणा से भर दिया। जयपुर पुलिस के इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि वर्दी के पीछे केवल शक्ति ही नहीं, बल्कि देश के प्रति अटूट समर्पण और सम्मान भी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // पुलिस मुख्यालय जयपुर में ध्वजारोहण और सम्मान समारोह, डीजी अनिल पालिवाल ने की शिरकत