JAIPUR // वैशाली नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार, 8 सोने की चैन और 2 लग्जरी कारें बरामद

जयपुर में शातिर आरोपी धार्मिक आयोजनों व भीड़ भाड़ वाली जगह में शामिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चैन तोडना, आदि जुर्म करने वाले अंतराज्यीय शातिर गैंग का पर्दाफाश किया गया। आपको बता दे की गैंग की पांच महिलाएं व दो पुरुषो सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गैंग के कब्जे से तीन चैन वैशाली नगर थाना इलाके से तोड़ी गई व अन्य स्थानों से तोड़ी पांच चैने सहित कुल आठ चैने बरामद व वारदात में प्रयुक्त वाहन दो लग्जरी कारें भी जब्त की गई। पूरी वारदात का खुलासा वैशाली नगर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह व डीएसटी पश्चिम के प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में एक संयुक्त गठित टीम द्वारा गिरोह का पता लगाकर कारवाई करते हुए की गई।

जिसमे पुरुष आरोपी सुरेंद्र बावरिया, रिषि बावरिया व महिला आरोपी विमलेश, पुजा, मधु, गुड्डी, अंजु को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे की आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे होने की भी संभावना है। आरोपियों को पकड़ने में विशेष श्रेय वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, तकनीकी टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, डीएसटी टीम के कांस्टेबल सांवरमल मीठारवाल, वैशाली नगर थाने के कांस्टेबल आशिष कुमार को जाता है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // FSO व PTI भर्ती पर अभ्यर्थियों का शहीद स्मारक पर धरना