JAIPUR // जुलाई में 80 मोबाइल और 28.55 लाख रुपये रिकवर, 95 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस आयुक्तालय जिला पश्चिम की विशेष कारवाई। जुलाई माह 2025 में कुल 80 मोबाइल फोन कीमत लगभग बीस लाख रुपए के मोबाइल फोन रिकवर कर पारिवादियो को किए गए सुपुर्द।
जुलाई माह से साइबर फोर्ड की शिकायतों में कुल 28,55,486 रुपये रिकवर कर पारिवादियो के खातों में रिफंड करवाये। साईबर सैल पश्चिम के द्वारा जनवरी माह से अब तक 19 मुकदमे दर्ज कर 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पूर्व में गुम हुए अन्य मोबाइल फोन की तलाश व साईबर फोर्ड की शिकायतों में जांच जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // टोंक में रात्रि चौपाल में उठीं ग्रामीणों की समस्याएं