JAIPUR // सीसीटीवी से ट्रेस कर आमेर पुलिस ने पकड़े चार लुटेरे, वारदात में प्रयुक्त कार व लूट का सामान बरामद

जयपुर के आमेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, परिवादी का अपहरण कर लूंट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से लूट का सामन व वारदात में प्रयुक्त वाहन कार को किया जब्त,आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए, सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल कर रुट चार्ट तैयार करते हुए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
आरोपी दिलकुश मीणा,कालू उर्फ बलराम शर्मा, दिलकुश जोगी,मदन शर्मा को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के कब्जे से पीड़ित से छीनें गए मोबाइल फोन, रुपये, चांदी का कड़ा व अंगुठी बरामद की गई।
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // टोंक में संयम साधना की मिसाल: मुनि चिन्मय सागर जी ने लिया संस्तरारोहण का संकल्प
JAIPUR // ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हर घर तिरंगा अभियान, BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा