JAIPUR // जयपुर में संजय सर्किल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ-सट्टा करते 7 गिरफ्तार

जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस व डीएसटी उत्तर की बड़ी कार्रवाई। दो अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर जुआं खेलते व सट्टे की खाई वाली करते हुए 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आरोपीयों के कब्जे से जुआ राशि 15 हजार 150 रुपये बरामद किए, संजय सर्किल थाना अधिकारी माधो सिंह व डीएसटी उत्तर प्रभारी दिलीप सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा आसुचना संकलित करते हुए,संजय सर्किल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जुआं खेलते वाले आरोपी इस्माइल उर्फ गब्बर, राहुल सैनी, फिरोज खान,नीरज आसवानी,वसीम, मुकेश और अकबर को गिरफ्तार किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट