JAIPUR // सीएसटी और जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर दबोचे

जयपुर की सीएसटी टीम व पुलिस थाना संजय सर्किल व जालूपुरा थाना पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरों व मोबाइल फोन स्नैचर के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से चुराई गई नौ मोटरसाइकिलें व स्नैचिंग किए हुए 23 मोबाइल फोन किए जब्त, सीएसटी टीम के प्रभारी दिलीप कुमार सोनी व संजय सर्किल थाना अधिकारी माधो सिंह व जालुपुरा थाना अधिकारी हवा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा जालुपुरा थाना व संजय सर्किल थाना क्षेत्र से चुराई गई मोटरसाइकिलों के आरोपियों को पकड़ने के लिए उक्त दोनों ही प्रकरणों की वारदात को ट्रेस आउट करने हेतु जिला स्पेशल टीम को लगाया गया। स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल सिंह व कांस्टेबल गंगाधर की सुचना पर प्रकरणो ट्रेस आउट करते हुए, आरोपी मोहम्मद इब्राहिम व रणवीर सिंह उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपीयों ने बताया कि वह नशापूति हेतु जयपुर शहर में पर्व में भी इस प्रकार की दर्जनों वारदातों को अन्जाम दे चुके हैं। उक्त प्रकरणो के सम्बन्ध में आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
ALWAR // महिला कर्मी से बदसलूकी, FIR नहीं
KHAIRTHAL-TIJARA // अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया पारंपरिक तीज महोत्सव