JAIPUR // लूट व जबरन वसूली करने वालीं गैंग के तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार

JAIPUR – जयपुर के मुहाना थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती के झांसे में लेकर स्वयं के फ्लैट पर बुलाकर बंधक बनाकर जबरन विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूट व जबरन वसूली करने वालीं गैंग के तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार, मुहाना थाना अधिकारी गुरु भुपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा आरोपियों के बारे में मुखबिर ख़ास मामूर कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई,
आरोपी घटनास्थल पर सिर्फ टारगेट घटना के लिए ही आते हैं, बाकी अन्य जगह रहते हैं, पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से लगातार पीछा किया जाकर आरोपी युवती प्रियंका उर्फ पिंकी, रणजीत सिंह व पंकज सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ जारी है, जिनसे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है,
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट