JAIPUR // बिंदायका थाना व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, खाली भूखंड में उगाए जा रहे थे मादक पौधे

जयपुर के बिन्दायका थाना व डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई। एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा के 74 पौधे किये गए जब्त। बिन्दायका थाना अधिकारी विनोद कुमार वर्मा व डीएसटी टीम के प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सुचना की तस्दीक हेतु सिरसी चौराहे के पास कोर्नर स्थिति खाली भुखड को चैक किए गया तो वहां काफी संख्या में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधे उगें हुए थे जिसके स्वामित्व के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। तो उक्त भूखंड के आरोपी राजकिशोर मीणा उर्फ और राजू मीणा को गिरफ्तार किया गया आरोपी से अनुसंधान जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट