JAIPUR // ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पौधोंरोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है, वृक्ष हमें शुद्ध स्वस्थ प्राण वायु उपलब्ध कराते हैं, प्रदुषण को रोकते हैं, पानी के बहाव व कटाव को रोकते हैं और पर्यावरण के संतुलन को बनाने में सहायक होते हैं।

वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है, उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट के लोन को सदा हरितिमा से आच्छादित रखने एवं हरियाली के लिए सभी को मिलकर प्रयास किये जाने का जोर दिया है। पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी, सीता राम प्रजापत, प्यारे लाल सहित अधिकारियों ने पौधोंरोपण किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BARAN // बारां में भारी बारिश के चलते प्रशासन सतर्क, स्कूलों में दो दिन अवकाश