JAIPUR // जयपुर में घुमंतू समाज के बीच मन की बात सुनते दिखे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
जयपुर में 27 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को राजधानी जयपुर में 22 गोदाम स्थित घुमंतू समाज के भाइयों-बहनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। सामाजिक समरसता के तहत यह कार्यक्रम घुमंतू समाज के भाईयों—बहनों के साथ आयोजित किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, आमेर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक दुर्गों की गौरवगाथा का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे इन किलों ने अनेक आक्रमणों के बावजूद कभी आत्मसमर्पण नहीं किया और आज भी हमारे आत्मसम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी खुदीराम बोस सहित अनेक क्रांतिकारियों की स्मृति को भी श्रद्धांजलि दी गई।
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356\
BARI // भीमगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड