JAIPUR // चोरी की चैन खरीदने वाला आरोपी अक्षय सैनी गिरफ्तार, लूटी गई चैन बरामद

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की कार्रवाई। चैन स्नैचर द्वारा लूंट कर लें जाने वाली चैन को खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। चैन खरीदने वाले आरोपी के कब्जे से सोने की चैन की बरामद।
सोने की चैन लूट कर ले जाने वाले आरोपी तरुण कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया मेरे द्वारा लूटीं गई सोने की चैन मेने अक्षय सैनी को चालिस हजार रुपए में बेच दी थी, जिस पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई शिवदयाल सिंह द्वारा चैन खरीदने वाले आरोपी अक्षय सैनी के कब्जे से सोने की चैन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // कलर थैरेपी से करें णमोकार मंत्र जाप, दूर होंगे दुख और पीड़ा