JAIPUR // शहीद के गट्टे पर फायरिंग करने वाला विकास यादव गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार जब्त

रात्रि में बजाज नगर थाना क्षेत्र शहीद के गट्टे के पास हुई फायरिंग की वारदात करने वाले आरोपी की बेपर्दा किया गिरफ्तार। वारदात में शामिल विधि से संघर्षरत एक बालक को किया निरुद्ध। आरोपियों द्वारा फायरिंग की वारदात में प्रयुक्त वाहन कार को किया जब्त। बजाज नगर थाना पुलिस पुनम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व आसुचना संकलित की गई।
सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए। मुखबिरो से प्राप्त जानकारी एवं वारदात में कार के नंबर निकालकर आरोपीयों की पहचान की। जाकर फायरिंग की घटना को अन्जाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर भागने वाले मुख्य आरोपी विकास यादव को बेपर्दा किया गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल रामावतार की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट