JAIPUR // वरिष्ठजन तीर्थ योजना के तहत 800 श्रद्धालुओं की यात्रा शुरू, मंत्री जोराराम कुमावत ने ट्रेन को किया रवाना

जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठजन तीर्थ यात्री योजना के तहत। बुधवार को मदूरई, रामेश्वरम के लिए 800 श्रद्धलूऔ की विशेष ट्रेन।

दुर्गापुरा से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से देवस्थान विभाग मंत्री जोरा राम कुमावत मिले। साथ ही देवस्थान विभाग मंत्री जोरा राम कुमावत ने श्रद्धालुऔ की ट्रेन का फीता काट कर श्रद्धालुओं से ट्रेन में चढ़कर मिले व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री ने कहा की मंदिर हमारा साधना केंद्र है, मंदिर हमारा ज्ञान केंद्र है। साथ ही सनातन संस्कृति का केंद्र है। मंदिर में भगवान् विराजते है, और उनके आषीर्वाद से हमारा जीवन चलता है। मंत्री ने कहा की 4 से 5 स्थानों को जोड़कर इस यात्रा का शुभरमंभ किया गया है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BADI // बाड़ी में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपाइयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
JAIPUR // जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा