JAIPUR // दहमीकलां: विधायक कैलाश वर्मा ने टीनशेड-चबूतरा ग्रामवासियों को किया समर्पित, दिया हरियाली का संदेश

बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने विधायक कोष से निर्मित टीनशेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य का लोकार्पण कर उसे ग्रामवासियों को समर्पित किया। विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि ग्राम दहमीकलां में आमजन की आवश्यकता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्माण कार्य करवाया गया है। यह स्थल धार्मिक आयोजनों एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए एक सुविधायुक्त केंद्र के रूप में उपयोगी सिद्ध होगा।

इससे पूर्व उन्होंने दहमीकलां स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर परिसर में सरोड़िया परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में सहभागिता कर भक्तिमय वातावरण में शिव महिमा का श्रवण किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, स्थानीय सरपंच, पूर्व प्रधान, नगरपालिका पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. कैलाश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संचालित “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। डॉ. वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बगरू से ओम प्रकाश चौधरी की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, चाकू भी बरामद