JAIPUR // छात्रों ने चुनाव रद्द के विरोध में ली जल समाधि, किया हवन और हनुमान चालीसा पाठ

जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर अलग अलग ढंग से विरोध जताया जा रहा है। छात्रों द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में जल समाधि कर विरोध जताया गया।

इस से पहले भी छात्रों द्वारा कई धरना प्रदर्शन आदि किए गए थे। और अब छात्रो ने विश्वविद्यालय में ऑल राजस्थान छात्र संघ चुनाव को लेकर जल समाधि व हवन-यज्ञ कर-विरोध जताया। छात्र संघ चुनाव रद्द को लेकर छात्र जितने आक्रोश में है और सरकार सहित प्रशाशन के अपनी मांगो को लेकर दृढ़ है।

इसपर राजस्थान सरकार द्वारा कोई जवाब न आना कई प्रकार के प्रश्न खड़े करता है। छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट के सामने हवन-यज्ञ साथ ही छात्र हनुमान चालीसा का पाठ किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट