JAIPUR // जयपुर SOG की बड़ी कार्रवाई, SI भर्ती घोटाले में कटारा के चालक का बेटा दबोचा

जयपुर में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में पूर्व आर पी एस सी सदस्य बाबूलाल कटारा के तत्कालीन चालक का पुत्र को किया गिरफ्तार। एटीएस व एस ओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया। अनुसंधान से आयें तथ्यों के आधार पर उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021पेपर लीक प्रकरण संख्या 10/2024 पुलिस थाना एसओजी में तत्कालीन आर पी एस सी सदस्य बाबूलाल कटारा ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा से पूर्व तीनों दिवस की लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्न उत्तर अपने भांजे विजय कुमार को उपलब्ध करवाये गये। विजय कुमार द्वारा बाबू लाल कटारा के कहने पर बाबू लाल कटारा के तत्कालीन चालक नादान सिंह के पुत्र को तीनों दिवस के लिखित परीक्षा के प्रश्न उत्तर बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर अजमेर में पढ़ायें।
जिसमें पढ़कर एवं तैयारी कर लिखित परीक्षा देकर आरोपी अजय प्रताप ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की मगर फिजिकल में फ़ैल होने से अजय प्रताप सिंह का अन्तिम रूप में चयन नहीं हुआ। अजय प्रताप सिंह बाबू लाल कटारा के तत्कालीन चालक नादान सिंह का पुत्र है। अजय प्रताप सिंह को अनुसंधान अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अबतक कुल 117 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BARAN // कवाई में ABVP का प्रतिभा सम्मान व नगर सम्मेलन सम्पन्न