JAIPUR // 100 CCTV फुटेज खंगालने के बाद पकड़े गए वसीम और इमरान, तीन मोबाइल और बाइक बरामद

जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल फोन स्नैचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो स्नैचरो को किया गिरफ्तार। स्नैचरों के कब्जे से तीन महंगे एंड्रायड मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल को किया बरामद। मुरलीपुरा थाना पुलिस वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपीयों की तलाश करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए। सीसीटीवी कैमरे फुटेजों में दो संदिग्ध व्यक्तियों के मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए,जिनका पीछा करते हुए रोड़ नंबर नौ श्रीनिवास नगर की तरफ जाना ज्ञान हुआ,जिनका स्पेशल टीम द्वारा तीन किलोमीटर तक नज़र रखते हुए मोबाइल फोन स्नैचर आरोपी वसीम व इमरान उर्फ अरसद को दस्तयाब कर किया गया व पुछताछ करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस थाना भट्टा बस्ती व विद्याधर नगर थाना इलाके से भी स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी नशे के आदी होने के कारण पर्स व मोबाइल फोन छीनने की वारदात करते हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबन्ध में पुछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BANSWARA // भील प्रदेश की मांग पर बांसवाड़ा से उठी नई हुंकार