JAIPUR // शिप्रापथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुक्का कैफे से 32 युवक-युवतियां पकड़े गए, 6400 का जुर्माना

जयपुर में नशा सेवन बढ़ोतरी पर है और अब इसकी कड़ी राजेंद्र गोदारा ने थामी है। पुलिस टीम ने राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में कोलावा कैफे पर दबिश देते हुए।

मौके पर ही आठ चिलम,आठ हुक्के,आठ पाईप व भारी मात्रा में हुक्का फ्लेवर को बरामद किया है। हुक्का पिलाने वाले कोलावा कैफे के मैनेजर मोहम्मद नासिर व दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।
और कैफे के अन्दर हुक्का पी रहे ,32 लड़का व लड़कियों का कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4/6 के अन्तर्गत 6400 रुपये का जुर्माना लगाया। बताय जा रहा है एक सुचना के आधार पर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा सिविल ड्रेस में कैफे पहुंचे थे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट