Jaipur//प्रताप नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई लूट व अपहरण के मामलों में आरोपियो को किया गिरफ्तार

जयपुर में प्रताप नगर थाना पुलिस के द्वारा लूट व अपहरण के मामलों में आरोपियो को किया गिरफ्तार , पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो, एक बोलेरो व एक स्विफ्ट कार को बरामद एक बोलेरो व एक स्विफ्ट कार को बरामद किया
प्रताप नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रताप नगर थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई लूट व अपहरण की वारदातों का किया खुलासा, अलग-अलग मामलों में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया, कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहन काले रंग की स्कॉर्पियो, एक बोलेरो व एक स्विफ्ट कार को बरामद किया, एक सोने की-चैन एक घड़ी व तीन मोबाइल भी बरामद किए, प्रताप नगर थाना अधिकारी मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई,
पुलिस टीम द्वारा घटना की गंभीरता को लेते हुए, घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आस पास लगे करीब बीस सीसीटीवी फुटेज चैक करके अपने मुखबिर तंत्र से तस्दीक करवाई गई, पुलिस टीम द्वारा रात दिन अथक प्रयास कर वारदात को अंजाम देने वाले सुनील चौधरी व आर्यन राजपूत को डिटेल कर अनुसंधान किया गया, अनुसंधान से अन्य आरोपियान को नामजद कर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा,
jaipur
वारदात में उपयोग में ली गई,कार स्विफ्ट सुनील व आर्यन से बरामद की गई, प्रकरण आजा मे सुनिल व आर्यन को गिरफ्तार कर मानवीय न्यायालय में पेश किया गया, प्रकरण में अन्य आरोपी नवरतन शर्मा को भी डिटेन किया गया जिसने वारदात को अंजाम देते समय उपयोग में ली गई, लाल बत्ती लगी हुई बोलेरो गाड़ी जब्त की गई, प्रकरण में नवरत्न शर्मा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर मानवीय न्यायालय ने पेश किया गया,आरोपी आर्यन राजपूत पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर में भी अपहरण की अन्य वारदात में फरार चल रहा है, प्रकरण में अनुसंधान जा रही है गिरफ्तार किए गए आरोपी आर्यन राजपूत, सुनील चौधरी, नवरतन शर्मा, वाफीद खान,फारूख खान,सोयफ, बालकृष्ण, अरविन्द, कमलेश इन नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Jaipur//ऑपरेशन रि कॉल’ के तहत चोरी हुए 762 मोबाइल फोनो को ट्रेस कर बरामद किये
Rajasthan//टोंक दौरे पर पायलट ने चिमनपुरा गांव के लोगो से की बात