JAIPUR // जयपुर में चाकू दिखाकर लूट करने वाली कालबेलिया गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान

जयपुर में चाकू दिखाकर लूंट करने वाली कालबेलिया गैंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से रैंकी करने वाले वाहन मोटरसाइकिल ट्रोली व वारदात के समय परिवादी को डराने वाला चाकू जब्त किया। वारदात की रैंकी करने मे मिलीं पांच हजार रुपए भी किए बरामद।

बिन्दायका थाना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे फुटेज चैक किए गए। CCTV कैमरे में तीन आरोपी एक मोटरसाइकिल के जरिए वारदात के बाद भागते हुए नज़र आ रहें हैं जिनको ट्रेक करते हुए सिरसी रोड पर कुछ कबाड़ियों के गोदाम तक CCTV के हुलिए के आधार पर आरोपी राकेश नाथ कालबेलिया व नाथू राम कालबेलिया को डिटेन कर पुछताछ की गई।
आरोपियों ने वारदात कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट