JAIPUR // जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव से पहले भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया स्थल निरीक्षण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम के तहत देश के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को बगरू विधानसभा क्षेत्र के वाटिका रिंग रोड, दादिया ग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

इस भव्य आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, वही आप को बता दे की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। वही उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया और कहा की हमारा नेतृत्व चाहता है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण हो, जिससे प्रदूषण कम हो और आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य मिले।
साथ ही इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों, जनता से अपील की अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाए, आगे कहा की 17 जुलाई का यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सहकारिता, रोजगार और पर्यावरण चेतना का संगम साबित होने जा रहा है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट