JAIPUR // महेश नगर पुलिस की दबिश में यतेन्द्र सिंह उर्फ भोला पकड़ा गया, देशी कट्टा बरामद

जयपुर के महेश नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। आपरेशन आग के तहत अवैध हथियार रखने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार। बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा किया जब्त।
महेश नगर थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन कर गश्त व निगरानी करते हुए। मुखबिर ख़ास की सुचना पर मकान नंबर एच 43 रामनगर विस्तार स्वेज़ फार्म पर दबिश देकर बदमाश यतेन्द्र सिंह उर्फ भोला को किया गिरफ्तार। बदमाश से हथियार प्राप्ति के स्त्रोत के बारे में पुछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में स्विफ्ट कार से 44 किलो डोडाचूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
JAIPUR // जयपुर में 6 पुलिसकर्मी ‘कांनिस्टेबल ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित