JAIPUR // मालवीय नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूटी–बाइक सहित मोबाइल फोन किया बरामद

जयपुर की CST टीम द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस थाना मालवीय नगर में बड़ी कार्रवाई। शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार। शातिर वाहन चोर के कब्जे से तीन स्कूटी, दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन किया बरामद।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रिछपाल सिंह संगठिन अपराध के निकट सुपरविजन व CST आयुक्तालय टीम द्वारा पुलिस थाना मालवीय नगर में कारवाई करते हुए। शातिर वाहन चोर अभिषेक उर्फ बक्शी तरुण को गिरफ्तार किया गया। शातिर वाहन चोर ने पुलिस थाना मानसरोवर महेश नगर व खोह नागोरीयान में मोटरसाइकिले व स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है। तथा अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // ‘राइजिंग राजस्थान’ एमओयू समीक्षा में 4 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग