JAIPUR // जयपुर SOG की बड़ी कार्रवाई, पेपर लीक केस में रिद्धि, नैतिक और नेहा पाण्डया गिरफ्तार

जयपुर एसओजी की बड़ी कार्रवाई,एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बंधित दर्ज प्रकरण में पूर्व आर पी एस सी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुन्दन कुमार पाण्डया की पुत्री, भतीजा,व भतीजी को किया गिरफ्तार।

ए टी एस व एसआजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान से आयें तथ्यों के आधार पर एस आई भर्ती परीक्षा 2021पेपर लीक प्रकरण संख्या 10/2024 पुलिस थाना एसओजी में तत्कालीन आर पी एस सी सदस्य बाबूलाल कटारा से लिखित परीक्षा से पूर्व प्राप्त शुदा लीक प्रश्न उत्तर प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी कुंदन कुमार पांडे ने हाल ही तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या लाटाना डुंगरपुर द्वारा प्राप्त किए जाकर अपनी पुत्री रिद्धि पाण्डया, भतीजा नैतिक पाण्डया व भतीजी नेहा पाण्डया को उपलब्ध करवाया गया।

जिसकी तैयारी कर तीनों द्वारा लिखित परीक्षा देकर अविधिक रुप से लिखित परीक्षा पास की परन्तु तीनों ही फिजिकल में फेल होने से अन्तिम रूप से चयन नहीं हो पाये,व रिद्धि पाण्डया, नैतिक पाण्डया व नेहा पाण्डया को गिरफ्तार किया गया, जिनसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है, प्रकरण में अबतक कुछ 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में फर्जी डिग्री से बने दो पीटीआई गिरफ्तार, गढ़ी पुलिस की कार्रवाई