JAIPUR // ACB का एक्शन: कनिष्ठ अभियन्ता को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

JAIPUR

JAIPUR // ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने और उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40,000/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था

JAIPUR
JAIPUR

ACB की बड़ी कार्रवाई,  ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB ईकाई जोधपुर द्वारा करवाई करते हुए कनिष्ठ अभियन्ता रावलसिंह और रूपाराम को 30,000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

JAIPUR
JAIPUR

ACB अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB ईकाई जोधपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी रावलसिंह भाटी द्वारा परिवादी से उसके किराये के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने और उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40,000/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था।

 

जिस पर ACB ईकाई जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरवीजन में ACB ईकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में आज टीएलओ पदमपालसिंह निरीक्षक पुलिस औरअन्य ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कनिष्ठ अभियन्ता रावलसिंह जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर द्वारा परिवादी से 30,000 रूपये की रिश्वत राशि जम्भेश्वर भोजनालय, नाचना पर कार्यरत रूपाराम को दिलवाई। जिस पर एसीबी टीम द्वारा रूपाराम को 30 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों और कनिष्ठ अभियन्ता रावलसिंह को गिरफ्तार किया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

जयपुर से स्टेट हेड हुलस जैन की रिपोर्ट

BIKANER// बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क में लगाए 400 पौधे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *