JAIPUR // होमगार्ड के कमाण्डेण्ट व कम्पनी कमांडर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

JAIPUR – जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड के कमाण्डेण्ट व कम्पनी कमांडर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जयपुर द्वितीय द्वारा कार्रवाई करते हुए, आरोपी चन्द्र पाल सिंह शेखावत कम्पनी कमाण्डेण्ट होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर व नवजीत जोशी कम्पनी कमांडर होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र एमआई रोड से किया गया गिरफ्तार,
JAIPUR – एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर द्वितीय को एक शिकायत इस आशय मिली कि परिवादी को निलंबित से बहाल करने व ड्यूटी पर लगाने की एवज में नवजीत जोशी कमाण्डेण्ट होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा चन्द पाल सिंह शेखावत कम्पनी कमांडर होमगार्ड के साथ मिलीं भगत कर दो लाख रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिसमें 25-25 हजार रुपए की आठ किस्तों के रूप में रिश्वत राशि का लेना तय हुआ,जिसकी पहली किस्त के रूप में परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों को रंग हाथों गिरफ्तार किया गया,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BIKANER // भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित