JAIPUR // बुजुर्ग महिलाओं से ज्वैलरी लूटने वाली गैंग पकड़ी, मुख्य सरगना सहित दो दबोचे

जयपुर में बुजुर्ग महिलाओं को आटों में बिठा कर ज्वैलरी लूटने वालीं अन्तर्राजयीय गुजराती गैंग का पर्दाफाश करते हुए। मुख्य सरगना सहित दो शातिर आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार। विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे फुटेज चैक किए गए। व करीब पांच सौ से ज्यादा आटों रिक्शा को चिन्हित कर उनके चालकों से पूछताछ कर उक्त आटों रिक्शा में से घटना में शामिल आटों रिक्शा के रजिस्ट्रार नम्बर छंटनी कर। कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पता चला कि दोनों वारदातों की कनेक्विटी दिल्ली तक जा रही है।
उपभोक्त इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए। मुख्य सरगना गोविंद राजकोटिया सहित घटना में शामिल साथी अश्विनी मीठापुरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से वारदातों में प्रयुक्त वाहन आटों रिक्शा को किया बरामद।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BIKANER // जानलेवा हमले में घायल युवक विष्णु सियाग की मौत, मामला हत्या में दर्ज