JAIPUR // आम महिलाओं को मिला स्टार जैसा मंच

JAIPUR

JAIPUR // मालाबार गोल्ड और महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन का सराहनीय आयोजन, आम महिलाओं को मिला आत्मविश्वास और पहचान का मंच

JAIPUR
JAIPUR

JAIPUR – नोएडा के सेक्टर 18 में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने इस बार अपने नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के लिए। एक खास और सराहनीय पहल करते हुए। महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की महिलाओं को साथ लेकर एक मिसाल कायम की है। इस विशेष इवेंट में उन महिलाओं को मंच दिया गया। जो समाज कल्याण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। मालाबार ने यह संदेश दिया। ज्वेलरी पहनकर सिर्फ़ फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि आम महिलाएं भी उतनी ही खूबसूरत और आत्मविश्वासी दिख सकती हैं।

JAIPUR
JAIPUR

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक ‘सरिता सती, ट्रस्टी दीपिका द्विवेदी’ और ट्रस्टी रीना जौहर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ-साथ फाउंडेशन से जुड़ी अन्य सक्रिय महिलाएं स्वेता कनोजिया, शोभा नगर, गुंजन, रीना जौहर, जगजोत कौर, शिवानी सरदाना, और लकी भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं। महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक और ग्लोबल सोलूशन्स की डायरेक्टर सरिता सती कहती हैं। हम मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इस सम्मान और सहयोग के लिए दिल से आभारी हैं।

वहीं महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की “ट्रस्टी” और D इंडिया एजेंसी की फाउंडर “दीपिका द्विवेदी” का कहना है। महिलाएं ही समाज का अहम हिस्सा होती है। इसलिए हमें एक दूसरे के सहयोग से एक दूसरे के जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि ज्वेलरी केवल एक आभूषण नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और पहचान का प्रतीक बन सकती है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

जयपुर से विशेष संवादाता रवि कारवा की रिपोर्ट

BARAN // NH-90 पर खतरनाक गड्ढा, हादसे का बना इंतजार

ALWAR // भगवान जगन्नाथ दूल्हा रूप में प्रकट, रथ यात्रा की तैयारियां पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *